जोधपुर : अच्छे मुनाफे का झांसा देकर शातिर ने की 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

By: Ankur Sun, 04 Apr 2021 2:06:21

जोधपुर : अच्छे मुनाफे का झांसा देकर शातिर ने की 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

शहर में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया जहां एयरफोर्स स्टेशन ऑफिसर मैस निवासी एक अफसर को वाइन स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट में अच्छा फायदा कराने का लालच देकर शातिर ने 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। अफसर ने रातानाडा थाने में केस दर्ज कराया है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि मूलतया हरियाणा के रेवाड़ी में पिथड़ावास हाल एयरफोर्स स्टेशन ऑफिसर मैस क्वार्टर निवासी मनोज यादव की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनके पास गत दिनों एक शख्स का फोन आया था। उसने यादव को इन्वेस्ट इन वाइन स्टॉक मार्केट ऑफ लाइव एक्सचेंज में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का प्रलोभन दिया। इसी बहाने से शातिर ने अलग-अलग टुकड़ों में 5 मार्च से 29 मार्च के बीच करीब 10 लाख रुपए निवेश के नाम पर अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इसके बाद भी उन्हें आरोपी द्वारा बताए अनुसार कोई रिटर्न नहीं मिला और बाद में उसने अपना फोन भी बंद कर दिया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : 30 जून तक बढ़ाई गई परमिट व ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता, परिवहन मंत्रालय की पहल

# अलवर : कमरे में सड़ी-गली हालत में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या बड़ा सवाल

# अलवर : बच्चियों का अपहरण कर गेस्ट हाउस में किया गया दुष्कर्म, धर दबोचा गया आरोपी

# श्रीगंगानगर : निजी स्कूल ने की गाइडलाइन की अवहेलना, बच्चों को स्कूल बुलाने पर 10 हजार का लगा जुर्माना

# जयपुर : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लिया सैंपल और जयपुर में महला निकली संक्रमित, विमान में थे 135 यात्री

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com